सेबी ने तकनीकी समाधान के बारे में सुझाव देने के लिए बनाई समिति
By भाषा | Updated: December 14, 2021 18:00 IST2021-12-14T18:00:11+5:302021-12-14T18:00:11+5:30

सेबी ने तकनीकी समाधान के बारे में सुझाव देने के लिए बनाई समिति
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बाजार विसंगतियों को पहले ही पहचानने के लिए समुचित तकनीकी समाधान तलाशने और अपनी तकनीकी क्षमताएं बढ़ाने के बारे में मार्गदर्शन के लिए सलाहकार समिति बनाई है।
सेबी ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि उसकी पूर्व पूर्णकालिक सदस्य माधवी पुरी बुच इस सलाहकार समिति की मुखिया होंगी। समिति में विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।
यह समिति नियामक को बाजार से जुड़ी विसंगतियों का पहले ही अंदाजा लगाने के लिए तकनीकी समाधान तलाशने के अलावा सेबी की तकनीकी क्षमताएं बढ़ाने के बारे में भी सुझाव देगी।
सेबी इन सुझावों के आधार पर अपनी तकनीकी क्षमताएं बेहतर करने की दिशा में काम करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।