नयी दिल्ली, आठ दिसंबर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने समीर गहलौत आईबीएच ट्रस्ट को खुली पेशकश लाने की प्रतिबद्धता से छूट दे दी है। समीर गहलौत आईबीएच ट्रस्ट को इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लि. के शेयरों के अधिग्रहण के लिए यह पेशकश लानी थी।
सेबी ने कहा कि प्रस्तावित अधिग्रहण का उद्देश्य प्रभावी तरीके से उत्तराधिकार की योजना को पूरा करने के साथ इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में नियंत्रक हिस्सेदारी विभिन्न लोगों के बजाय एक इकाई तक सीमित रखना है।
नियामक ने कहा कि अगली पीढ़ी के लिए प्रभावी उत्तराधिकार योजना को अधिग्रहण करने वाले न्यास द्वारा पूरा किया जा रहा है।
सेबी ने यह आदेश समीर गहलौत आईबीएच ट्रस्ट के न्यासियों की ओर से आवेदन मिलने के बाद दिया है। इसमें प्रस्तावित अधिग्रहण के लिए शेयरों की उल्लेखनीय खरीद और अधिग्रहण (एसएएसटी) नियमनों से छूट देने की अपील की गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।