सेबी ने गुजरात में दो स्थानों पर तलाशी, जब्ती कार्रवाई की

By भाषा | Updated: December 1, 2021 18:44 IST2021-12-01T18:44:45+5:302021-12-01T18:44:45+5:30

SEBI conducts search, seizure at two places in Gujarat | सेबी ने गुजरात में दो स्थानों पर तलाशी, जब्ती कार्रवाई की

सेबी ने गुजरात में दो स्थानों पर तलाशी, जब्ती कार्रवाई की

नयी दिल्ली, एक दिसंबर बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को कुछ इकाइयों के परिसरों की तलाशी ली और दस्तावेज, मोबाइल तथा लैपटॉप जब्त किये। ये इकाइयां कथित रूप से सोशल मीडिया चैनल चला रही थीं और निवेशकों को इसके माध्यम से शेयर खरीद-बिक्री की सलाह देती थीं।

सूत्रों ने कहा कि गुजरात में अहमदाबाद और मेहसाणा में तीन इकाइयों से जुड़े परिसरों की तलाशी और जब्ती कार्रवाई की गयी। ये टेलीग्राम चैनल का परिचालन कर रही थीं, जिससे काफी संख्या में सदस्य जुड़े थे।

मामले से जुड़े लोगों के अनुसार ये इकाइयां चैनल के जरिये शेयरों के बारे में सुझाव देने से पहले बाजार में ‘पोजीशन’ (लिवाली-बिकवाली) ले लेती थीं। बाद में बाजार के हिसाब से वे खरीद-बिक्री करती थीं। इससे ये इकाइयां भोले-भाले निवेशकों की कीमत पर मुनाफा कमाती थीं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI conducts search, seizure at two places in Gujarat

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे