सेबी ने अनधिकृत निवेश सलाह देने के लिए प्रॉफिट माउंट, राइट टार्गेट पर प्रतिबंध लगाया

By भाषा | Updated: December 11, 2020 16:23 IST2020-12-11T16:23:19+5:302020-12-11T16:23:19+5:30

SEBI bans profit mount, right target for giving unauthorized investment advice | सेबी ने अनधिकृत निवेश सलाह देने के लिए प्रॉफिट माउंट, राइट टार्गेट पर प्रतिबंध लगाया

सेबी ने अनधिकृत निवेश सलाह देने के लिए प्रॉफिट माउंट, राइट टार्गेट पर प्रतिबंध लगाया

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर शेयर बाजार नियामक सेबी ने प्रॉफिट माउंट एडवाइजरी सर्विस और राइट टारगेट एडवाइजरी सर्विस को निवेशकों को अनधिकृत निवेश सलाह देने का दोषी पाया है और दोनों संस्थाओं पर पूंजी बाजारों में कामकाज करने से प्रतिबंध लगाया है।

सेबी ने प्रॉफिट माउंट के संचालकों और राइट टारगेट के साझेदारों को भी पूंजी बाजार में किसी गतिविधि से रोक दिया है।

इसके अलावा उन्हें अगले आदेश तक निवेश सलाह सेवाओं से भी प्रतिबंधित किया गया है।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को शिकायत मिली थी कि प्रॉफिट माउंट और राइट टारगेट अपंजीकृत संस्थाएं हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

सेबी ने अपनी जांच में पाया कि तमिलनाडु स्थित दोनों संस्थाएं बिना जरूरी पंजीकरण के निवेश सलाह, शेयर टिप्स दे रही थीं और प्रतिभूति बाजार में सौदा करने के लिए निवेशकों को प्रेरित कर रही थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI bans profit mount, right target for giving unauthorized investment advice

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे