फ्यूचर-रिलायंस सौदे को मंजूरी से पहले सेबी को स्पष्टीकरण का इंतजार

By भाषा | Updated: December 3, 2020 21:19 IST2020-12-03T21:19:00+5:302020-12-03T21:19:00+5:30

SEBI awaits clarification before approving Future-Reliance deal | फ्यूचर-रिलायंस सौदे को मंजूरी से पहले सेबी को स्पष्टीकरण का इंतजार

फ्यूचर-रिलायंस सौदे को मंजूरी से पहले सेबी को स्पष्टीकरण का इंतजार

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने फ्यूचर समूह और मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच 24,713 करोड़ रुपये के सौदे को मंजूरी से पहले प्रमुख शेयर बाजार बीएसई से कुछ ‘स्पष्टीकरण’ मांगा है।

सेबी ने 27 नवंबर को दी गई ‘अद्यतन’ जानकारी में कहा है कि उसे फ्यूचर समूह की कंपनियों तथा रिलायंस समूह की कंपनियों के बीच संयुक्त व्यवस्था की योजना के मसौदे पर शेयर बाजार से मांगे गये ‘स्पष्टीकरण’ पर जवाब का इंतजार है।

इस बारे में संपर्क करने पर बीएसई के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘इस बारे में सेबी की ओर से आज की तारीख तक अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा गया है।’’

एक्सचेंज ने इस योजना पर छह नवंबर को एनओसी दिया था।

व्यवस्था योजना कंपनी और उसके शेयरधारकों या ऋणदाताओं के बीच अदालत से मंजूर व्यवस्था होती है। सूत्रों ने बताया कि सेबी के स्कोर्स मंच पर कई शिकायतें दर्ज हैं, जो अभी हल नहीं हुई हैं। संबंधित स्पष्टीकरण विशेष रूप से इस सौदे के बजाय इन लंबित शिकायतों के बारे में हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI awaits clarification before approving Future-Reliance deal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे