सिंधिया ने कहा, दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद को राजमार्गों के साथ हेलिपैड बनाने की योजना

By भाषा | Updated: December 14, 2021 17:47 IST2021-12-14T17:47:16+5:302021-12-14T17:47:16+5:30

Scindia said plans to build helipads along highways to help accident victims | सिंधिया ने कहा, दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद को राजमार्गों के साथ हेलिपैड बनाने की योजना

सिंधिया ने कहा, दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद को राजमार्गों के साथ हेलिपैड बनाने की योजना

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि सरकार की प्रमुख राजमार्गों के निकट हेलिपैड बनाने की योजना है ताकि दुर्घटना के शिकार लोगों को वहां से हेलिकॉप्टर की मदद से निकाला जा सके।

सिंधिया ने कहा कि देश के हेलिकॉप्टर क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए और ‘हेलिकॉप्टर आपात चिकित्सा सेवा’ (एचईएमएस) शुरू करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

नागर विमानन मंत्री ने कहा, ‘‘मैं सड़क परिवहन मंत्रालय के साथ मिलकर यह पता लगाने का प्रयास कर रहा हूं कि क्या प्रमुख राजमार्गों के निकट हेलिपैड बनाए जा सकते हैं खासकर मुंबई और दिल्ली से जुड़े राजमार्गों पर ताकि कोई दुर्घटना होने की स्थिति में हम हेलिकॉप्टरों की मदद से लोगों को बचा सकें।’’

उद्योग मंडल सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में 250 हेलिकॉप्टर हैं और इनमें से 181 का परिचालन गैर-अनुसूचित संचालक करते हैं जबकि प्रति जिला हेलिपैड एक से भी कम है।

मंत्रालय हाल में नई हेलिकॉप्टर नीति लाया था जिसने प्रक्रियाओं को सरल बनाया। हेलिकॉप्टर गलियारे भी विकसित किए जा रहे हैं और इस तरह के तीन गलियारे- मुंबई से पुणे, बेगमपेट से शम्साबाद और अहमदाबाद से गांधीनगर बन चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scindia said plans to build helipads along highways to help accident victims

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे