योनो मर्चेंट ऐप पेश करेगी एसबीआई पेमेंट्स

By भाषा | Updated: February 20, 2021 16:59 IST2021-02-20T16:59:13+5:302021-02-20T16:59:13+5:30

SBI Payments will introduce YONO merchant app | योनो मर्चेंट ऐप पेश करेगी एसबीआई पेमेंट्स

योनो मर्चेंट ऐप पेश करेगी एसबीआई पेमेंट्स

नयी दिल्ली, 20 फरवरी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अनुषंगी एसबीआई पेमेंट्स व्यापारियों को कम लागत वाली डिजिटल भुगतान संरचना उपलब्ध कराने के लिये योनो मर्चेंट ऐप पेश करने वाली है। बैंक ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

एसबीआई ने एक बयान में कहा कि योनो मर्चेंट ऐप देश में व्यापारियों के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देगा।

बैंक ने कहा, ‘‘एसबीआई की योजना देश के लाखों व्यापारियों को मोबाइल आधारित डिजिटल भुगतान स्वीकार करने में योग्य बनाने को लेकर कम लागत वाली संरचना बहाल करने की है। इसके तहत अगले दो साल में देश भर में खुदरा व उपक्रम खंडों में दो करोड़ संभावित उपभोक्ताओं को लक्ष्य किया जायेगा।’’

बैंक ने कहा कि यह उत्तर-पूर्वी शहरों समेत टिअर तीन और चार शहरों में डिजिटल भुगतान की बुनियादी संरचना का विस्तार करने में मददगार होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SBI Payments will introduce YONO merchant app

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे