SBI ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, 31 मार्च से पहले नहीं किया ये काम तो ठप हो जाएगी बैंकिंग सेवा

By मनाली रस्तोगी | Published: February 7, 2022 11:46 AM2022-02-07T11:46:39+5:302022-02-07T11:48:06+5:30

अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जरूरी सूचना जारी की है।

SBI issued alert for customers, if this work is not done before 31 March 2022 banking service will come to a standstill | SBI ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, 31 मार्च से पहले नहीं किया ये काम तो ठप हो जाएगी बैंकिंग सेवा

SBI ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, 31 मार्च से पहले नहीं किया ये काम तो ठप हो जाएगी बैंकिंग सेवा

Highlightsभारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना जारी की है। ग्राहकों की बैंकिंग सर्विस ठप ना हो जाएं इसलिए बैंक ने दी सलाह। बैंक द्वारा इस संबंध में ट्वीट भी किया गया है। 

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए एक जरूरी सूचना है। अगर आपने अभी तक पैन-आधार कार्ड (PAN-Aadhaar) को 31 मार्च 2022 के पहले लिंक नहीं कराया तो आपकी बैंकिंग सर्विस ठप हो सकती है। ऐसे में बैंक ने अपने खाता धारकों को पैन-आधार कार्ड इस तारीख से पहले लिंक करने को कहा है। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा 31 मार्च 2022 कर दी है। पहले यह समय सीमा 30 सितंबर 2021 थी।

यही नहीं, बैंक द्वारा इस संबंध में ट्वीट भी किया गया है। एसबीआई ने ट्वीट कर लिखा है, "हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें और एक निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेते रहें।" यही नहीं, भारतीय स्टेट बैंक ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा, "यदि लिंक नहीं किया गया है, तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा और विशिष्ट लेनदेन करने के लिए इसका उपयोग नहीं किया जा सकता है।" ऐसे में 31 मार्च 2022 से पहले पैन-आधार कार्ड को लिंक ना करने से बैंक के करोड़ों ग्राहकों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इसी क्रम में जानिए कि आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे जोड़ सकते हैं।

विधि 1: ऑनलाइन लिंक करें

चरण 1- आधिकारिक आयकर फाइलिंग वेबसाइट पर लॉग ऑन करें

चरण 2- 'आधार को लिंक' करने के विकल्प को चुनें

चरण 3- आपको एक नए पेज' पर पुनः निर्देशित किया जाएगा

चरण 4- आवश्यकतानुसार अपना पैन और आधार विवरण दर्ज करें

चरण 5- अगर आपके आधार कार्ड पर सिर्फ आपका जन्म का वर्ष लिखा है तो आप 'I have only year of birth in Aadhaar Card' विकल्प को सेलेक्ट कर लें।

चरण 6- कैप्चा कोड के माध्यम से प्रमाणित करें या ओटीपी विकल्प का उपयोग करके सत्यापित करें

चरण 7- लिंक आधार विकल्प पर क्लिक करें

विधि 2: SMS के माध्यम से लिंक करें

आधार को पैन से जोड़ने के लिए 567678/56161 पर एक एसएमएस भेजें। UIDAIPAN (12digit आधार नंबर) स्पेस (10 अंकों वाला पैन नंबर)  वाले फॉर्मेट में एसएमएस भेजना है।

Web Title: SBI issued alert for customers, if this work is not done before 31 March 2022 banking service will come to a standstill

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे