एसबीआई ने दिल्ली के आरएमएल अस्पताल को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दिए 22.87 लाख रुपये
By भाषा | Updated: July 24, 2021 00:21 IST2021-07-24T00:21:15+5:302021-07-24T00:21:15+5:30

एसबीआई ने दिल्ली के आरएमएल अस्पताल को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दिए 22.87 लाख रुपये
नयी दिल्ली 23 जुलाई सार्वजानिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) ने शुक्रवार को मदद के रूप में राम मनोहर लोहिया अस्पताल को 22.87 लाख रुपये दिए। बैंक ने यह मदद कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए के उद्देश्य से की है।
बैंक ने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत सरकारी अस्पताल को इसके साथ ही एक एम्बुलेंस भी दी है।
एसबीआई के प्रबंध निदेशक सीएस शेट्टी ने आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक राणा एके सिंह को 22,83,207 रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान बैंक के मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन और मुख्य महाप्रबंधक अमिताभ चटर्जी भी मौजूद रहे।
एसबीआई ने कोविड19 महामारी से निपटने में सहयोग के लिए 71 करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान किया है।इसमें से 30 करोड़ रुपये एक अस्थायी अस्पताल के निर्माण के लिए आवंटित किए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।