एसबीआई कार्ड्स ने बांड जारी कर जुटाए 455 करोड़
By भाषा | Updated: May 10, 2021 21:14 IST2021-05-10T21:14:36+5:302021-05-10T21:14:36+5:30

एसबीआई कार्ड्स ने बांड जारी कर जुटाए 455 करोड़
नयी दिल्ली दस मई स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कार्ड्स एंड पेमेंट्स सेवाओं (एसबीआई कार्ड्स) ने सोमवार को कहा कि उसने बांड जारी कर 455 करोड़ रुपये जुटाएं हैं।
एसबीआई कार्ड्स ने शेयर बाजार को दी नियमित सूचना में बताया कि कंपनी के हितधारकों की संबंध समिति ने 4,550 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के आवंटन को मंजूरी दे दी है। बांड की परिपक्वता अवधि दस मई 2024 है और इन पर वार्षिक देय ब्याज 5.70 प्रतिशत है।।
एसबीआई कार्ड ने कहा कि ये बांड बीएसई के थोक ऋण बाजार खंड में सूचीबद्ध कराए जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।