एसबीआई ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट में 100 करोड़ रुपये में अल्पमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
By भाषा | Updated: December 21, 2021 13:18 IST2021-12-21T13:18:52+5:302021-12-21T13:18:52+5:30

एसबीआई ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट में 100 करोड़ रुपये में अल्पमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
बेंगलुरु, 21 दिसंबर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जेएसडब्ल्यू समूह के तहत आने वाली जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड में अल्पमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयरों (सीसीपीएस) के जरिए कंपनी में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया।
बयान में कहा गया, ‘‘ऐसे सीसीपीएस को कंपनी की सामान्य इक्विटी में बदलने के लिए भविष्य में कंपनी के कारोबारी प्रदर्शन और प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के समय निर्धारित मूल्यांकन से जोड़ा जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।