महामारी की वजह से 15 दिसंबर तक आमने-सामने की सुनवाई नहीं करेगा सैट

By भाषा | Published: December 3, 2020 07:10 PM2020-12-03T19:10:57+5:302020-12-03T19:10:57+5:30

SAT will not face face-to-face hearing till December 15 due to epidemic | महामारी की वजह से 15 दिसंबर तक आमने-सामने की सुनवाई नहीं करेगा सैट

महामारी की वजह से 15 दिसंबर तक आमने-सामने की सुनवाई नहीं करेगा सैट

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से 15 दिसंबर तक किसी तरह की आमने-सामने की सुनवाई नहीं करने की घोषणा की है। सैट ने महामारी की वजह से आमने-सामने की सुनवाई पहले से रोकी हुई है। अब उसने इसे आगे बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया है।

न्यायाधिकरण की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 16 दिसंबर से आमने- सामने की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों की अगले आदेश तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वर्चुअल सुनवाई होगी।

एक अन्य अधिसूचना में कहा गया है कि न्यायाधिकरण का न्यायिक कामकाज 15 दिसंबर, 2020 तक स्थगित रहेगा। हालांकि, प्रशासनिक कामकाज के लिए कार्यालय खुला रहेगा। न्यायाधिकरण ने स्पष्ट किया है कि स्वत: तरीके से किसी मामले को आगे के लिए टाला नहीं जाएगा।

न्यायाधिकरण ने कहा है कि जो भी अंतरिम आदेश हैं वे सुनवाई की अगली तारीख तक लागू रहेंगे। तीन दिसंबर से न्यायाधिकरण सुबह 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कामकाज करेगा। पंजीयक कार्यालय सभी कार्यदिवसों पर सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक काम करेंगे।

अधिसूचना में कहा गया है कि तीन दिसंबर से 15 दिसंबर तक आमने-सामने की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलो को अब 4 से 13 जनवरी, 2021 के दौरान सुना जाएगा। इससे पहले न्यायाधिकरण ने दो दिसंबर तक के लिए न्यायिक कामकाज स्थगित किया था। हालांकि, वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कामकाज कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAT will not face face-to-face hearing till December 15 due to epidemic

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे