सैट ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को कार्लाइल सौदे में अपील वापस लेने की अनुमति दी
By भाषा | Updated: November 17, 2021 23:00 IST2021-11-17T23:00:37+5:302021-11-17T23:00:37+5:30

सैट ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को कार्लाइल सौदे में अपील वापस लेने की अनुमति दी
नयी दिल्ली, 17 नवंबर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने 4,000 करोड़ रुपये के कार्लाइल सौदे से संबंधित मामले में अपनी अपील वापस लेने की अनुमति दे दी है।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी द्वारा सैट के समक्ष दायर आवेदन को वापस लेने से संबंधित अनुरोध पर न्यायाधिकरण ने 16 नवंबर 2021 को हुई सुनवाई के दौरान इसकी इजाजत दी।
पिछले महीने कंपनी ने कहा था कि उसने अमेरिका स्थित कार्लाइल समूह की अगुवाई में होने वाले इक्विटी पूंजी निवेश को रद्द कर दिया है। ऐसे में मामला खत्म हो जाने के कारण इससे संबंधित अपील वापस लेने का अनुरोध किया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।