सैंटूल बैंक आफ इंडिया का चौथी तिमाही नुकसान कम होकर 1,349 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Updated: June 7, 2021 17:03 IST2021-06-07T17:03:19+5:302021-06-07T17:03:19+5:30

Santool Bank of India's fourth quarter loss narrows to Rs 1,349 crore | सैंटूल बैंक आफ इंडिया का चौथी तिमाही नुकसान कम होकर 1,349 करोड़ रुपये रहा

सैंटूल बैंक आफ इंडिया का चौथी तिमाही नुकसान कम होकर 1,349 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली, सात जून सार्वजनिक क्षेत्र के सैंट्रल बैंक आफ इंडिया को मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान 1,349.21 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध घाटा हुआ।

वर्ष 2019- 20 की चौथी तिमाही में उसे 1,529.07 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालांकि, बैंक को 2020- 21 की दिसंबर में समाप्त तिमाही में 165.41 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

बैंक ने सोमवार को एक नियामकीय सूचना में कहा चौथी तिमाही के दौरान बैंक की एकल आधार पर आय 5,779.84 करोड़ रुपये रही है जो कि इससे पिछले साल इसी तिमाही में 6,723.73 करोड़ रुपये रही थी।

वर्ष 2020- 21 में उसका पूरे साल का एकल शुद्ध लाभ 887.58 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले साल के 1,121.35 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले 20.84 प्रतिशत कम रहा है।

पूरे वित्त वर्ष के दौरान बैंक की आय कम होकर 25,897.44 करोड़ रुपये रही जबकि 2019- 20 में बैंक ने 27,199.29 करोड़ रुपये की आय हासिल की।

आलोच्य अवधि के दौरान बैंक की संपत्ति गुणवत्ता की यदि बात की जाये तो बैंक की गैर -निष्पादित राशि (एनपीए) मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में घटकर 16.55 प्रतिशत पर आ गई जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 18.92 प्रतिशत पर थी।

शुद्ध एनपीएभी एक साल पहले के 7.63 प्रतिशत से घटकर 5.77 प्रतिशत पर आ गया। चौथी तिमाही के दौरान बैंक की फंसे कर्ज और आपात स्थिति के लिये राशि का प्रावधान 3,130.33 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,178.33 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Santool Bank of India's fourth quarter loss narrows to Rs 1,349 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे