समुन्नति ने किसान उत्पादक संगठनों के लिए कर्ज को लेकर इंडसइंड बैंक के साथ समझौता किया
By भाषा | Updated: December 16, 2021 21:55 IST2021-12-16T21:55:41+5:302021-12-16T21:55:41+5:30

समुन्नति ने किसान उत्पादक संगठनों के लिए कर्ज को लेकर इंडसइंड बैंक के साथ समझौता किया
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी समुन्नति ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के लिए ऋण और देश भर में बाजार पहुंच का विस्तार करने के लिए इंडसइंड बैंक के साथ समझौता किया है। यह समझौता कृषि क्षेत्र को कर्ज के लिए संयुक्त व्यवस्था को लेकर है।
नवंबर 2020 में, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और एनबीएफसी के बीच सह-उधार मॉडल पर दिशानिर्देश जारी किए थे।
चेन्नई स्थित समुन्नति ने एक बयान में कहा कि इंडसइंड बैंक एफपीओ को एक परिसंपत्ति वर्ग के रूप में मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से इस तरह के सह-ऋणपोषण कार्यक्रम में भाग लेने वाले पहले अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों में से एक है।
यह रणनीतिक गठबंधन 60 लाख किसानों के सदस्य आधार के साथ समुन्नति के 1,500 किसान समूहों के बढ़ते नेटवर्क के लिए कार्यशील पूंजी तक आसान पहुंच सुनिश्चित करेगा।
इस बारे में समुन्नति के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिल कुमार एसजी ने कहा, “इस गठबंधन के साथ हमारा लक्ष्य कृषि समुदाय के लिए ऋण पहुंच को आसान बनाना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।