सैमको को नई फंड पेशकश से 6,000 करोड़ तक निवेश जुटाने का अनुमान
By भाषा | Updated: December 30, 2021 18:31 IST2021-12-30T18:31:24+5:302021-12-30T18:31:24+5:30

सैमको को नई फंड पेशकश से 6,000 करोड़ तक निवेश जुटाने का अनुमान
इंदौर, 30 दिसंबर संपित्त प्रबंधन कंपनी सैमको एसेट मैनेजमेंट को उसके "सैमको फ्लेक्सी कैप फंड" की नई फंड पेशकश (एनएफओ) से 5,000 से 6,000 करोड़ रुपये का निवेश जुटाने का अनुमान है।
सैमको एसेट मैनेजमेंट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उमेश कुमार मेहता ने यहां बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, "हमारे इस एनएफओ का आकार तो निवेशकों के रुझान पर ही निर्भर करेगा। हालांकि, वितरकों और संपत्ति प्रबंधकों से बातचीत के आधार पर हमारा अनुमान है कि हम एनएफओ से 5,000 से 6,000 करोड़ रुपये का निवेश जुटा लेंगे।"
उन्होंने कहा कि "सैमको फ्लेक्सी कैप फंड" का एनएफओ आगामी 17 जनवरी को खुलेगा जिसके तहत प्रभावी पोर्टफोलियो कारोबार बनाए रखने के लिए 25 सबसे प्रभावी भारतीय और वैश्विक कंपनियों में निवेश पर ध्यान दिया जाएगा।
मेहता ने यह भी बताया कि सैमको एसेट मैनेजमेंट मध्यप्रदेश में अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में 200 से अधिक वितरकों से साझेदारी के लक्ष्य पर काम कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।