इटली में स्पुतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन करेगा रूस

By भाषा | Updated: March 9, 2021 21:42 IST2021-03-09T21:42:45+5:302021-03-09T21:42:45+5:30

Russia will produce Sputnik V vaccine in Italy | इटली में स्पुतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन करेगा रूस

इटली में स्पुतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन करेगा रूस

मिलान, नौ मार्च (एपी) रूस ने इटली में स्पुतनिक वी कोरोना वायरस टीका तैयार करने के लिए करार किया है। यह यूरोपीय संघ में इस तरह का पहला करार है। इटैलियन रशियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मंगलवार को यह घोषणा की।

इस करार पर स्विट्जरलैंड की फार्मा कंपनी की इटली की अनुषंगी एडियन एसआरएल तथा रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) किरिल दिमित्रिव ने हस्ताक्षर किए। करार के तहत इस साल एक करोड़ टीकों का उत्पादन किया जाएगा जिसकी शुरुआत जुलाई से होगी।

चैंबर ने कहा कि नवोन्मेषी उत्पादन प्रक्रिया से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और इटली पूरे उत्पादन को नियंत्रित कर सकेगा। सौदे के वित्तीय ब्योरे का खुलासा नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia will produce Sputnik V vaccine in Italy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे