मजबूत डॉलर के मुकाबले रुपया 72.52 पर लगभग अपरिवर्तित

By भाषा | Updated: March 19, 2021 20:52 IST2021-03-19T20:52:21+5:302021-03-19T20:52:21+5:30

Rupee unchanged at 72.52 against strong dollar | मजबूत डॉलर के मुकाबले रुपया 72.52 पर लगभग अपरिवर्तित

मजबूत डॉलर के मुकाबले रुपया 72.52 पर लगभग अपरिवर्तित

मुंबई, 19 मार्च विदेशी विनिमय बाजार में शुक्रवार को उतार चढ़ाव के बीच रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले एक पैसे के सीमित सुधार के साथ बंद हुआ।

कच्चे तेल में गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश बढ़ने के चलते शुक्रवार शुरुआती तेजी दिखी पर प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर के मजबूत होने से लुप्त हो गई। घरेलू शेयर बाजार की तेजी से भी रुपये को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 72.57 पर कमजोर खुला कारोबार के दौरान रुपया प्रति डालर 72.46 के उच्च स्तर और 72.58 के निम्न स्तर को छूने के बाद अंत में महज एक पैसे की तेजी दर्शाता 72.52 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बृहस्पतिवारा को रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 72.53 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के शोध विश्लेषक सैफ मुकादम ने कहा, ‘‘ आशंका है कि यूरोप में कोविड-19 का प्रकोप फिर बढ़ने से सरकारें फिर लोगों के निकलने पर कड़ी सार्वजनिक पाबंदियां लगा सकती है जो आर्थिक गतिविधियों को गंभीर रूप से प्रभावित सकती है। इन चिंताओं के बीच कच्चेतेल की कीमतों में गिरावट आई।’’

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत बढ़कर 91.94 पर पहुंच गया।

वैश्विक जिंस बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा नरमी के साथ 63.10 डालर प्रति बैरल के भाव बोला जा रहा था।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 641.72 अंकों की तेजी के साथ 49,858.24 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक स्थानीय शेयर बाजार में शुद्ध लिवाल बने हुए हैं और उन्होंने बृहस्पतिवार को 1,258.47 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee unchanged at 72.52 against strong dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे