शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे चढ़ा
By भाषा | Updated: December 9, 2020 11:24 IST2020-12-09T11:24:42+5:302020-12-09T11:24:42+5:30

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे चढ़ा
मुंबई, नौ दिसंबर विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और घरेलू शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत के चलते रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत होकर 73.49 के स्तर पर आ गया।
कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से भी स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.58 पर खुला, फिर आगे बढ़त हासिल करते हुए अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 73.49 के स्तर पर आ गया।
रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 30 पैसे बढ़कर डेढ़ महीने के उच्च स्तर 73.60 पर बंद हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।