विदेशी निवेशकों की लिवाली से रुपया एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

By भाषा | Updated: November 20, 2020 18:22 IST2020-11-20T18:22:16+5:302020-11-20T18:22:16+5:30

Rupee rises to one-week high on buying by foreign investors | विदेशी निवेशकों की लिवाली से रुपया एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

विदेशी निवेशकों की लिवाली से रुपया एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

मुंबई, 20 नवंबर विदेशी निवेशकों की जारी लिवाली तथा घरेलू बाजारों की तेजी से शुक्रवार को रुपये में तेजी रही। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, रुपया अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में 11 पैसे की तेजी के साथ 74.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रुपया मजबूती के साथ 74.15 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.09 से 74.21 प्रति डॉलर के बीच ऊपर नीचे होने के बाद पिछले दिवस से 11 पैसे की बढ़त के साथ 74.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बृहस्पतिवार को बंद के समय विनिमय दर 74.27 रुपये प्रति डॉलर थी।

रेलिगेयर ब्रोकिंग की उपाध्यक्ष (धातु, ऊर्जा एवं मुद्रा शोध) सुगंधा सचदेवा ने कहा, ‘‘शेयर बाजारों में लिवाली से रुपये को अभी अच्छी मदद मिल रही है। यह भी एक तथ्य है कि डॉलर वैश्विक स्तर पर दबाव में चल रहा है।’’

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रुपये के मजबूत होकर 73.80 प्रति डॉलर तक पहुंच जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक रुपया 73.80 से 75 प्रति डॉलर के दायरे में रहेगा।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.36 पर रहा।

घरेलू मोर्चे पर, बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 282.29 अंक बढ़कर 43,882.25 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 87.35 अंक बढ़कर 12,859.05 पर रहा।

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को 1,180.61 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।

कच्चे तेल के बाजार में ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.41 प्रतिशत बढ़कर 44.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

साप्ताहिक आधार पर रुपये में 46 पैसे की तेजी रही।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स व बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा, ‘‘रुपया सीमित दायरे में रहा लेकिन घरेलू शेयर बाजारों में सुधार से इसमें मामूली सुधार हुआ। एफआईआई लिवाल बने हुए हैं और इस महीने 5.8 अरब डॉलर लगा चुके हैं। इससे रुपये के आगे भी सुधरने के संकेत मिलते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises to one-week high on buying by foreign investors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे