रुपये में पांचवें दिन भी तेजी, 11 पैसे की बढ़त के साथ दो माह के उच्चस्तर पर

By भाषा | Updated: December 30, 2020 18:46 IST2020-12-30T18:46:10+5:302020-12-30T18:46:10+5:30

Rupee rises on fifth day as well, rising 11 paise to two-month high | रुपये में पांचवें दिन भी तेजी, 11 पैसे की बढ़त के साथ दो माह के उच्चस्तर पर

रुपये में पांचवें दिन भी तेजी, 11 पैसे की बढ़त के साथ दो माह के उच्चस्तर पर

मुंबई, 30 दिसंबर रुपये में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी कायम रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश बढ़ने और वैश्विक बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की तेजी दर्शाता करीब दो महीने के उच्चस्तर 73.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, डॉलर के मुकाबले रुपया 73.35 पर खुला और कारोबार के दौरान इसने 73.26 के दिन के उच्चस्तर और 73.36 के निम्न स्तर को छुआ।

कारोबार के अंत में रुपया अंततः 73.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की तेजी को दर्शाता है। इससे पहले रुपया 13 अक्टूबर को इस स्तर पर बंद हुआ था। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.42 रुपये पर बंद हुआ था।

पिछले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय रुपए में 53 पैसे की तेजी आई है।

इस बीच, छह प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत गिरकर 89.80 रह गया।

घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 133.14 अंक की तेजी के साथ 47,746.22 पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों के अस्थाथी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने रहे। उन्होंने मंगलवार को 2,349.53 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

इस बीच, कच्चे तेल का वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.80 प्रतिशत बढ़कर 51.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises on fifth day as well, rising 11 paise to two-month high

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे