अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे बढ़कर 74.36 पर बंद

By भाषा | Updated: November 5, 2020 15:10 IST2020-11-05T15:10:33+5:302020-11-05T15:10:33+5:30

Rupee rises 40 paise to close at 74.36 against US dollar | अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे बढ़कर 74.36 पर बंद

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे बढ़कर 74.36 पर बंद

मुंबई, पांच नवंबर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जो बाइडेन की जीत के संकेतों के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 40 पैसे मजबूत होकर 74.36 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के चलते रुपये को मजबूती मिली।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.35 पर खुला और कारोबार के अंत में 74.36 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 40 पैसे की बढ़त को दर्शाता है।

दिन के कारोबार के दौरान स्थानीय मुद्रा ने डॉलर के मुकाबले 74.25 के ऊपरी और 74.41 के निचले स्तर को छुआ।

रुपया बुधवार को 35 पैसे की गिरावट के साथ 10 सप्ताह के निचले स्तर 74.76 पर बंद हुआ था।

अलंकित लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अंकित अग्रवाल ने कहा, ‘‘ऐसा माना जा रहा है कि अगर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव में विजयी होते हैं, तो अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत बना रहेगा।’’

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत गिरकर 93.20 पर था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 146.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इसबीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.75 प्रतिशत गिरकर 40.92 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Web Title: Rupee rises 40 paise to close at 74.36 against US dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे