शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे टूटा
By भाषा | Updated: December 15, 2020 10:46 IST2020-12-15T10:46:36+5:302020-12-15T10:46:36+5:30

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे टूटा
मुंबई, 15 दिसंबर घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे टूटकर 73.63 के स्तर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। डॉलर के मुकाबले रुपया 73.62 पर खुला और फिर गिरावट के साथ 73.63 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की कमजोरी को दर्शाता है।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 73.59 के ऊपरी स्तर पर भी पहुंचा।
रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे बढ़कर 73.55 पर बंद हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।