अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, 16 पैसे टूटकर 82.33 पर आया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 7, 2022 11:01 AM2022-10-07T11:01:44+5:302022-10-07T11:03:17+5:30

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत टूटकर 112.10 पर था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.10 प्रतिशत गिरकर 94.33 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।

Rupee hits record low against US dollar, falls by 16 paise to 82.33 | अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, 16 पैसे टूटकर 82.33 पर आया

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, 16 पैसे टूटकर 82.33 पर आया

Highlightsअंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.19 पर खुला और आगे गिरकर 82.33 पर आ गया।बीते कारोबारी सत्र में रुपया 55 पैसे गिरकर 82.17 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।

मुंबईः शुक्रवार को सुबह के कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.22 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। अमेरिकी मुद्रा की तेजी और कारोबारियों द्वारा जोखिम से बचने की प्रवृत्ति के कारण ऐसा हुआ। शरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे टूटकर 82.33 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.19 पर खुला, और आगे गिरकर 82.33 पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे टूट गया। भारतीय मुद्रा बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले पहली बार 82 के स्तर से नीचे बंद हुई थी।

बीते कारोबारी सत्र में रुपया 55 पैसे गिरकर 82.17 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत टूटकर 112.10 पर था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.10 प्रतिशत गिरकर 94.33 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। 

Web Title: Rupee hits record low against US dollar, falls by 16 paise to 82.33

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे