रुपया शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले 14 पैसे मजबूती में

By भाषा | Published: February 24, 2021 11:11 AM2021-02-24T11:11:51+5:302021-02-24T11:11:51+5:30

Rupee gains 14 paise against dollar in early trade | रुपया शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले 14 पैसे मजबूती में

रुपया शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले 14 पैसे मजबूती में

मुंबई, 24 फरवरी विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में नरमी के चलते स्थानीय अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डालर के समक्ष रुपया 14 पैसे चढ़कर 72.32 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।

वैश्विक बाजारों में दुनिया की अन्य मुद्राओं के समक्ष डालर के नरम पड़ने और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के साथ शुरुआत होने से रुपये को समर्थन मिला।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर अनुकूल बातें कहने का निवेशकों की धारणा पर अच्छा असर रहा है।

अंतर बैक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले स्थानीय मुद्रा में कारोबार 72.35 रुपये प्रति डालर पर शुरू हुआ और उसके बाद यह और मजबूत होकर 72.32 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गई। इस स्तर पर यह पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे मजबूत रहा।

एक दिन पहले मंगलवार को डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 72.46 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई थी।

मजबूत एशियाई मुद्राओं और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से निवेश प्रवाह जारी रहने का भी बाजार को समर्थन मिलता दिख रहा है।

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की ताकत को आंकने वाला डालर इंडेक्स 0.07 प्रतिशत गिरकर 90.10 अंक पर रहा।

उधर, वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का ब्रेंट वायदा भाव 0.40 प्रतिशत गिरकर 65.11 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee gains 14 paise against dollar in early trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे