रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 73.56 पर बंद

By भाषा | Updated: December 18, 2020 18:18 IST2020-12-18T18:18:38+5:302020-12-18T18:18:38+5:30

Rupee gained three paise to close at 73.56 | रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 73.56 पर बंद

रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 73.56 पर बंद

मुंबई, 18 दिसंबर विदेशी पूंजी के प्रवाह और घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के रुख के बीच रुपया डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को तीन पैसे की बढ़त के साथ 73.56 पर बंद हुआ।

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से भी रुपये को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार प्रति डॉलर 73.55 रुपये पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान दर 73.49-73.57 के बीच रही। कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की बढ़त लेकर 73.56 पर बंद हुआ।

बृहस्पतिवार को बंद के समय विनिमय दर 73.59 रुपये प्रति डालर थी।

इस बीच अन्य छह वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला सूचकांक 0.20 प्रतिशत की बढ़त लेकर 90.00 अंक पर रहा।

रेलिगेयर ब्रोकिंग की उपाध्यक्ष (धातु, ऊर्जा और मुद्रा शोध) सुगंधा सचदेव ने कहा, ‘‘ डॉलर के मूल्य में कमी और शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों के पैसे डालने से रुपय को मजबूती मिली है।’’

घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 70.35 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,960.69 अंक पर और एनएसई निफ्टी 19.85 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 13,760.55 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों के आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 2,355.25 करोड़ रुपये की खरीद की।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.21 प्रतिशत गिरकर 51.39 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में डॉलर के मुकाबले रुपये में आठ पैसे की मजबूती रही।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस में मुद्रा एवं सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि विदेशी पूंजी के सतत निवेश और डॉलर के कमजोर बने रहने के बीच इस पूरे सप्ताह में रुपये में सीमित दायरे में कारोबार हुआ।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ इंग्लैंड के सप्ताह की शुरुआत में नीतिगत दरें जारी करने के बावजूद रुपये में उतार-चढ़ाव निचले स्तर पर ही बना रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee gained three paise to close at 73.56

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे