रुपया 37 पैसे की तेजी के साथ 73.68 प्रति डॉलर पर

By भाषा | Updated: December 1, 2020 18:02 IST2020-12-01T18:02:52+5:302020-12-01T18:02:52+5:30

Rupee gained 37 paise to 73.68 per dollar | रुपया 37 पैसे की तेजी के साथ 73.68 प्रति डॉलर पर

रुपया 37 पैसे की तेजी के साथ 73.68 प्रति डॉलर पर

मुंबई, एक दिसंबर शेयर बाजार में तेजी के रुख और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 37 पैसे की तेजी के साथ 73.68 (प्रारंभिक आंकड़ा) प्रति डॉलर पर बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मोर्चे पर सकारात्मक पहल होने, घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़ों में सुधार तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में गिरावट आने से भी रुपये की तेजी को समर्थन मिला।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.93 पर खुला। दिन में 73.44 के उच्च स्तर और 73.93 के निम्न स्तर को छूने के बाद रुपया अंत में 37 पैसे की तेजी के साथ 73.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

शुक्रवार को रुपया 17 पैसे की हानि के साथ 74.05 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। सोमवार को गुरु नानक जयंती के मौके पर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद था।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला सूचकांक 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91.69 रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee gained 37 paise to 73.68 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे