रुपये में दूसरे दिन भी गिरावट, 17 पैसे गिरकर 74.43 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

By भाषा | Updated: August 10, 2021 21:07 IST2021-08-10T21:07:00+5:302021-08-10T21:07:00+5:30

Rupee fell for the second day as well, fell by 17 paise to Rs 74.43 per dollar | रुपये में दूसरे दिन भी गिरावट, 17 पैसे गिरकर 74.43 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

रुपये में दूसरे दिन भी गिरावट, 17 पैसे गिरकर 74.43 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

मुंबई, 10 अगस्त रुपये में मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट देखी गई। डालर की मजबूती के चलते अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ 74.43 प्रति डालर पर बंद हुआ।

बाजार में सुबह रुपया 74.40 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.33 से 74.46 रुपये के दायरे में घट बढ़ के बाद पिछले सत्र के बंद भाव के मुकाबले 17 पैसे लुढ़क कर 74.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को यह 74.26 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

पिछले दो कारोबारी सत्रों में रुपये में 28 पैसे की गिरावट आई है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 93.04 हो गया।

वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.98 प्रतिशत बढ़कर 69.72 डॉलर प्रति बैरल हो गई। वहीं, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 151.81 अंक बढ़कर 54,554.66 अंक पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने और घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख से रुपये की गिरावट सीमित दायरे में रखने में मदद मिली।

शेयर बाजार से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को बाजार में 211.91 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि आने वाले दिनों में अमेरिका और एशियाई देशों में कोविड- 19 संक्रमण के आंकड़ों पर नजर रहेगी। अमेरिका में बुधवार को खुदरा मूल्य सुचकांक के आंकड़े भी आने हैं।

परमार ने कहा, ‘‘रुपया दो प्रतिकूल ताकतों के बीच झूल रहा है। एक तरफ डालर की तेजी इसे नीचे जा रही है जबकि दूसरी तरफ आईपीओ प्रवाह से इसकी गिरावट सीमित बनी हुई है। इससे डालर-रुपये की विनिमय दर 74.40 रुपये प्रति डालर के अहम् दायरे में बनी हुई है। इससे नीचे यदि यह जाता है तो यह 74.60 से 74.65 रुपये प्रति डालर तक जा सकता है। इसमें यदि मजबूती आती है तो यह दर वापस 74.25 रुपये प्रति डालर के दायरे में पहुंच सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee fell for the second day as well, fell by 17 paise to Rs 74.43 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे