शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे टूटकर 74.24 प्रति डॉलर पर
By भाषा | Updated: August 25, 2021 10:50 IST2021-08-25T10:50:47+5:302021-08-25T10:50:47+5:30

शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे टूटकर 74.24 प्रति डॉलर पर
अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे टूटकर 74.24 प्रति डॉलर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.20 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह पिछले बंद की तुलना में पांच पैसे की गिरावट के साथ 74.24 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। मंगलवार को रुपया 74.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.01 पर पहुंच गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।