आजाद भारत के इतिहास में कभी इतना नीचे नहीं गिरा रुपया, डॉलर के मुकाबले 72 पार

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 6, 2018 01:12 PM2018-09-06T13:12:26+5:302018-09-06T13:12:26+5:30

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को लगातार छठे दिन गिरावट का सिलसिला कायम रहा। पिछले छह कारोबारी सत्रों में रुपया 165 पैसे टूट चुका है। 

Rupee Falls all time low against US Dollar, Arun Jaitley reactions | आजाद भारत के इतिहास में कभी इतना नीचे नहीं गिरा रुपया, डॉलर के मुकाबले 72 पार

आजाद भारत के इतिहास में कभी इतना नीचे नहीं गिरा रुपया, डॉलर के मुकाबले 72 पार

नई दिल्ली, 6 सितंबरः गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 72 के आंकड़े से नीचे गिर गया। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। दोपहर 12ः45 बजे डॉलर के मुकाबले यह 72.05 रुपये पर था। इससे पहले आज शुरुआती कारोबार में रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 71.66 प्रति डॉलर पर चल रहा था। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दामों में नरमी से भी रुपये को लेकर धारणा सुधरी लग रही थी। बुधवार को रुपया गिर कर 17 पैसे गिर कर 71.75 प्रति डॉलर के नए न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ था। 

रुपये की गिरावट पर सरकार चिंतित नहीं

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा था कि रुपये में गिरावट वैश्विक कारकों की वजह से है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अन्य मुद्राओं की तुलना में रुपये की स्थिति बेहतर है। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को लगातार छठे दिन गिरावट का सिलसिला कायम रहा। पिछले छह कारोबारी सत्रों में रुपया 165 पैसे टूट चुका है। 

वित्त मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यदि आप घरेलू आर्थिक स्थिति और वैश्विक स्थिति को देखें, तो इसके पीछे कोई घरेलू कारक नजर नहीं आएगा। इसके पीछे वजह वैश्विक है। 

जेटली ने कहा कि डॉलर लगभग सभी मुद्राओं की तुलना में मजबूत हुआ है। वहीं दूसरी ओर रुपया मजबूत हुआ है या सीमित दायरे में रहा है। उन्होंने कहा कि रुपया कमजोर नहीं हुआ है। यह अन्य मुद्राओं मसलन पाउंड और यूरो की तुलना में मजबूत हुआ है।

PTI Bhasha Inputs

Web Title: Rupee Falls all time low against US Dollar, Arun Jaitley reactions

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे