डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटकर 74.39 रुपये पर

By भाषा | Updated: August 20, 2021 20:05 IST2021-08-20T20:05:29+5:302021-08-20T20:05:29+5:30

Rupee falls 15 paise to 74.39 against dollar | डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटकर 74.39 रुपये पर

डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटकर 74.39 रुपये पर

विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने तथा घरेलू शेयर बाजारों में नीरस कारोबार के बीच अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे घटकर 74.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद से पहले परिसंपत्ति खरीद को सीमित करने तथा कोरोना वायरस के डेल्टा संस्करण को लेकर उपजी चिंताओं से वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है जिससे उभरती मुद्राओं जैसे जोखिम वाली आस्तियों की निवेश अपील में कमी आई। विदेशीमुद्रा की निकासी से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 74.38 पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान 74.38 से 74.47 रुपये के दायरे में घूमने के बाद अंत में यह 15 पैसे की हानि के साथ 74.39 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 74.24 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। ‘‘मुहर्रम’’ त्यौहार के कारण बृहस्पतिवार को बाजार बंद था। साप्ताहिक आधार पर सप्ताह के दौरान, डॉलर के मुकाबले रुपये में 15 पैसे की गिरावट आई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘छह सप्ताह में भारतीय रुपये में किसी एक सप्ताह की सबसे अधिक साप्ताहिक हानि दर्ज हुई है जहां रुपया बाकी एशियाई मुद्राओं की तुलना में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला रहा है।’’ इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 93.65 हो गया। वैश्विक मानक माने जाने वाला ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 0.59 प्रतिशत घटकर 66.06 डॉलर प्रति बैरल रह गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 300.17 अंक की गिरावट के साथ 55,329.32 अंक पर बंद हुआ। इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 595.32 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee falls 15 paise to 74.39 against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :US Federal Reserve