रुपया 10 पैसे टूटकर 75.88 प्रति डॉलर पर

By भाषा | Updated: December 14, 2021 18:11 IST2021-12-14T18:11:31+5:302021-12-14T18:11:31+5:30

Rupee falls 10 paise to 75.88 per dollar | रुपया 10 पैसे टूटकर 75.88 प्रति डॉलर पर

रुपया 10 पैसे टूटकर 75.88 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 14 दिसंबर घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख और विदेशी कोषों की सतत धन निकासी से धारणा प्रभावित होने के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 75.88 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.94 पर खुला। कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 75.83 रुपये और नीचे में 75.95 रुपये तक जाने के बाद अंत में 10 पैसे की हानि दर्शाता 75.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को रुपया अपरिवर्तित रुख के साथ 75.78 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.30 रह गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.13 डॉलर प्रति बैरल हो गयी।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 166.33 अंक की गिरावट के साथ 58,117.09 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों के अस्थायी के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 2,743.90 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee falls 10 paise to 75.88 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे