रुपये में लगातार तीसरे दिन गिरावट, डॉलर के मुकाबले 19 पैसे टूटा

By भाषा | Updated: June 2, 2021 21:15 IST2021-06-02T21:15:19+5:302021-06-02T21:15:19+5:30

Rupee depreciates for the third consecutive day, falls by 19 paise against the dollar | रुपये में लगातार तीसरे दिन गिरावट, डॉलर के मुकाबले 19 पैसे टूटा

रुपये में लगातार तीसरे दिन गिरावट, डॉलर के मुकाबले 19 पैसे टूटा

मुंबई, दो जून डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 19 पैसे और टूटकर 73.09 पर आ गयी।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 73.13 प्रति डॉलर पर खुला। मंगलवार को यह 72.90 रुपये पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 73.04 से 73.30 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में रहा। अंत में यह 19 पैसे की गिरावट के साथ 73.09 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विगत तीन कारोबारी सत्रों में रुपया 64 पैसे नीचे आ चुका है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार को जारी होने वाले भारतीय रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे से पहले बाजार के प्रतिभागियों सतर्क रुख अपनाया।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत बढ़कर 90.14 पर पहुंच गया।

बीएसई में 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 85.40 अंक की गिरावट के साथ 51,849.48 अंक पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 1.12 प्रतिशत बढ़कर 71.04 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee depreciates for the third consecutive day, falls by 19 paise against the dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे