मुंबई, छह अगस्त रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद शुक्रवार को डालर के मुकाबले रुपये में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया दो पैसे की मामूली तेजी के साथ 74.15 (अस्थायी) प्रति डालर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सुबह रुपया 74.11 पर खुला तथा कारोबार के दौरान ऊंचे में 74.10 रुपये और नीचे में 74.22 तक गया। अंत में यह पिछले सत्र के बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की तेजी के साथ 74.15 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को मानक ब्याज दरों को चार प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने के साथ उदार रुख को भी बरकरार रखा है। इसका कारण कोविड-19 की दूसरी लहर से अर्थव्यवस्था में अभी भी सुधार आना बाकी है।
रिजर्व बैंक ने हालांकि आपूर्ति पक्ष की बाधाओं, कच्चातेल कीमतों में मजबूती और कच्चे माल की अधिक लागत के कारण चालू वित्तवर्ष के लिए खुदरा मुद्रास्फीति अनुमान को बढ़ाकर 5.7 प्रतिशत कर दिया है।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 92.41 हो गया।
वहीं, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 215.12 अंक घटकर 54,277.72 अंक पर बंद हुआ।
वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर का भाव 0.59 प्रतिशत बढ़कर 71.71 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।