रुपये में दो दिनों से जारी गिरावट थमी, आठ पैसे की तेजी के साथ 73.76 प्रति डॉलर पर
By भाषा | Updated: December 23, 2020 22:12 IST2020-12-23T22:12:38+5:302020-12-23T22:12:38+5:30

रुपये में दो दिनों से जारी गिरावट थमी, आठ पैसे की तेजी के साथ 73.76 प्रति डॉलर पर
मुंबई, 23 दिसंबर रुपये में दो दिनों से जारी गिरावट पर बुधवार को रोक लगी। घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेशी कोषों का निवेश बने रहने के बीच अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की तेजी के साथ 73.76 पर बंद हुआ।
अंतर-बैंक विदेशी विनिमय बाजार में शुरुआत में डालर के मुकाबले रुपया 73.89 पर खुला। दिन में यह ऊंचे में 73.73 रुपये और नीचे में 73.90 रुपये प्रति डालर के दायरे में रहा। अंत में यह पिछले दिन के मुकाबले आठ पैसे की तेजी के साथ 73.76 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।
मंगलवार को बाजार 73.84 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।
इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की स्थिति बताने वाला डालर इंडेक्स 0.29 प्रतिशत टूटकर 90.39 पर रहा।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 437.49 अंक की तेजी के साथ 46,444.18 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने रहे जहां मंगलवार को उन्होंने 1,153 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।
इस बीच वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.02 प्रतिशत बढ़कर 50.09 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।