विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी से रुपया 16 माह के निम्न स्तर 75.60 रुपये पर बंद

By भाषा | Updated: December 9, 2021 19:27 IST2021-12-09T19:27:38+5:302021-12-09T19:27:38+5:30

Rupee closed at a 16-month low of Rs 75.60 on withdrawal of foreign institutional investors | विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी से रुपया 16 माह के निम्न स्तर 75.60 रुपये पर बंद

विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी से रुपया 16 माह के निम्न स्तर 75.60 रुपये पर बंद

मुंबई, नौ दिसंबर विदेशों में डॉलर के मजबूत होने और शेयर बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों की धन निकासी के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 10 पैसे फिसलकर करीब 16 माह के निम्न स्तर 75.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा कोरोना वायरस के नये स्वरूप का अर्थव्यवस्था पर होने वाले प्रभावों के बारे में चिंता बढ़ने से भी निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.45 पर खुला। लेकिन रुपये का आरंभिक लाभ तत्काल बाद लुप्त हो गया और यह 75.60 रुपये के निम्नतम स्तर को छू गया। कारोबार के अंत में रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 75.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इससे पूर्व बुधवार को रुपया करीब दो माह के निम्न स्तर 75.50 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘स्थानीय इक्विटी से लगातार विदेशी पूंजी की निकासी और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण भारतीय रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ।’’

इस बीच, ओमीक्रोन से तेल की मांग पर महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ने की रिपोर्ट से तेल की कीमतों में तेजी आयी।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 96.08 हो गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.47 डॉलर प्रति बैरल रह गयी।।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 157.45 अंक की तेजी के साथ 58,807.13 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 579.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee closed at a 16-month low of Rs 75.60 on withdrawal of foreign institutional investors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे