डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे , चार दिनों से जारी गिरावट थमी

By भाषा | Published: April 26, 2021 08:08 PM2021-04-26T20:08:42+5:302021-04-26T20:08:42+5:30

Rupee 28 paise against dollar, fall continues for four days | डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे , चार दिनों से जारी गिरावट थमी

डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे , चार दिनों से जारी गिरावट थमी

मुंबई, 26 अप्रैल वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डालर में नरमी के बीच भारतीय रुपये की विनियम दर में सोमवार को प्रति डालर 28 पैसे की मजबूती दर्ज की गयी और विनियम दर 74.73 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई।

कच्चे तेल का बाजार गिरने और निवेशकों के जोखिम उठाने की क्षमता में सुधार के कारण स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला हालांकि देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता से रुपये की मजबूती कुछ सीमित रही।

शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के शोध विश्लेषक, सैफ मुकादम ने कहा, ‘‘डॉलर के कमजोर होने तथा निवेशकों की जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ने से भारतीय रुपये में सुधार आया। दुनिया के प्रमुख देशों के हाल के विनिर्माण एवं सेवाओं क्षेत्रों के पर्चेजिंग मैनेजर सर्वे पर आधारित रपटों से परिलक्षित हुआ है कि कारोबार सुधार रहा है। यह महामारी से उबर कर आर्थिक हालात में सुधार का संकेत देता है।’’

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया 74.81 प्रति डॉलर पर खुला और बीच में यह 74.67 से 74.88 प्रति डॉलर के दायरे में रहा। अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 28 पैसे की तेजी दर्शाता 74.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

शूक्रवार को बाजार बंद होने के समय विनियम दर 75.01 रुपये प्रति डॉलर थी।

कोरोना संक्रमण के मामले में रिकॉर्ड तेजी तथा उसके उपरांत देश के विभिन्न भागों में लगाये गये लॉकडाऊन के कारण शुक्रवार को समाप्त हुए पिछले सप्ताह के चार कारोबारी सत्रों के दौरान रुपये में 66 पैसे की गिरावट आई थी।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत के नुकसान के साथ 90.78 रह गया।

वैश्वि बाजारों में ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.86 प्रतिशत के नुकसान के साथ 64.88 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे जिन्होंने शुक्रवार को बाजार में 1,360.76 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee 28 paise against dollar, fall continues for four days

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे