Rule Change: देश में आज से कई बदलाव, महत्वपूर्ण नियम 1 मार्च से प्रभावी, एलपीजी कीमत, जीएसटी, फास्टैग केवाईसी, बैंक बंद सहित कई चेंज, लिस्ट यहां देखें

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 1, 2024 11:30 AM2024-03-01T11:30:44+5:302024-03-01T11:32:42+5:30

Important Rule Changes Effective March 1: तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने 19 किलो वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की है।

Rule Change Important Rule Changes Effective March 1 today lpg price hike GST to FASTag KYC Here's What You Need to Know hindi details Fast Tag System for Toll Collection bank holiday 14 days closed see list | Rule Change: देश में आज से कई बदलाव, महत्वपूर्ण नियम 1 मार्च से प्रभावी, एलपीजी कीमत, जीएसटी, फास्टैग केवाईसी, बैंक बंद सहित कई चेंज, लिस्ट यहां देखें

file photo

Highlightsवित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में कदम रखते हैं। कई महत्वपूर्ण नियम परिवर्तन लेकर आता है। मार्च 2024 को कई नियम बदले जा रहे हैं।

Important Rule Changes Effective March 1: देश में आम बजट पास हो गया है और जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाला है। मार्च की पहली तारीख को कई बदलाव हुआ है। आम जनजीवन पर असर पड़ेगा। एक मार्च 2024 को कई नियम बदले जा रहे हैं। एसबीआई क्रेडिट कार्ड, पेटीएम पेमेंट्स बैंक, टोल संग्रह के लिए फास्ट टैग प्रणाली, एसबीआई कार्ड, 19 किलो वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों बढ़ोतरी सहित कई बदलाव आज से लागू हो जाएगा। जैसे ही हम वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में कदम रखते हैं। विभिन्न क्षेत्रों को प्रभावित करने वाले कई महत्वपूर्ण नियम परिवर्तन लेकर आता है। उपयोगकर्ताओं को प्रभावित करेंगे। तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने 19 किलो वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की है।

जीएसटीः जीएसटी दिशानिर्देशों के अनुसार, 5 करोड़ रुपये से अधिक वार्षिक कारोबार वाले व्यवसायों को अब ई-वे बिल बनाते समय सभी बी2बी लेनदेन के लिए ई-चालान शामिल करना आवश्यक होगा। 5 करोड़ कमाने वाले को सोच समझ कर काम करना होगा। 

FASTag KYC एक्सटेंशनः FASTag KYC एक्सटेंशन NHAI ने FASTag उपयोगकर्ताओं के लिए अपने KYC विवरण अपडेट करने की समय सीमा मार्च के अंत तक बढ़ा दी है। बैंक पुरानी जानकारी वाले खातों को अमान्य मान सकते हैं। नियम नहीं पालन करने पर एनएचएआई आपको ब्लैकलिस्ट में डाल सकता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्डः एसबीआई क्रेडिट कार्ड में बदलाव 15 मार्च से हो रहा है। एसबीआई अपने क्रेडिट कार्ड पर न्यूनतम दिन के बिल गणना प्रक्रिया में बदलाव कर रहा है। बैंक अपने ग्राहक को ईमेल कर सूचना देगा। 

घरेलू कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर बढ़ा, डीजल पर घटा

सरकार ने शुक्रवार से घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर को 3,300 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 4,600 रुपये प्रति टन कर दिया है। यह कर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) के रूप में लगाया जाता है। एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, घरेलू कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर बढ़ाया गया है लेकिन डीजल के निर्यात पर लगने वाले कर को 1.50 रुपये प्रति लीटर से घटाकर शून्य कर दिया गया है। इसके अलावा पेट्रोल और विमान ईंधन (एटीएफ) पर लगने वाले कर को पहले की तरह शून्य रखा गया है।

नई दरें एक मार्च से प्रभावी हो गई हैं। देश में पहली बार एक जुलाई, 2022 को अप्रत्याशित लाभ पर कर लगाया गया था। इसके साथ ही भारत उन देशों में शामिल हो गया था जो ऊर्जा कंपनियों को होने वाले असाधारण मुनाफे पर कर लगाते हैं। पिछले दो सप्ताह में तेल की औसत कीमतों के आधार पर हर पखवाड़े इन कर दरों की समीक्षा की जाती है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंकः पेटीएम पेमेंट्स बैंक की समय सीमा आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर परिचालन प्रतिबंध 15 मार्च, 2024 तक बढ़ा दिया है। ग्राहकों और व्यापारियों को समय सीमा से पहले अपने खातों को वैकल्पिक बैंकों में स्थानांतरित करने की सलाह दी जाती है।

बैंक में छुट्टियांः मार्च में 14 बैंक छुट्टियां हैं। 8 मार्च को महाशिवरात्रि, 25 मार्च को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे है। बैंक में जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देखकर जाएं। 

English summary :
Rule Change Important Rule Changes Effective March 1 today lpg price hike GST to FASTag KYC Here's What You Need to Know hindi details Fast Tag System for Toll Collection bank holiday 14 days closed see list


Web Title: Rule Change Important Rule Changes Effective March 1 today lpg price hike GST to FASTag KYC Here's What You Need to Know hindi details Fast Tag System for Toll Collection bank holiday 14 days closed see list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे