₹2000 notes: 6471 करोड़ रुपये मूल्य के ₹2000 नोट किसके पास?, आरबीआई ने कहा-98.18 प्रतिशत नोट वापस, इन 19 जगह अभी भी कर सकते जमा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 1, 2025 16:23 IST2025-03-01T16:22:53+5:302025-03-01T16:23:56+5:30

₹2000 notes withdrawal: केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, “इस प्रकार 19 मई, 2023 तक प्रचलन में मौजूद 2000 रुपये के बैंक नोटों में से 98.18 प्रतिशत वापस आ चुके हैं।”

₹2000 notes withdrawal RBI says 98-18% ₹2000 notes returned Who has ₹2000 notes worth Rs 6471 crore banking system | ₹2000 notes: 6471 करोड़ रुपये मूल्य के ₹2000 नोट किसके पास?, आरबीआई ने कहा-98.18 प्रतिशत नोट वापस, इन 19 जगह अभी भी कर सकते जमा!

file photo

Highlights28 फरवरी, 2025 को कारोबार बंद होने पर घटकर 6,471 करोड़ रुपये रह गया।यह सुविधा अब भी रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है।बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं।

₹2000 notes withdrawal: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शनिवार को कहा कि 2000 रुपये के 98.18 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं। अब सिर्फ 6,471 करोड़ रुपये मूल्य के ऐसे नोट जनता के पास हैं। रिजर्व बैंक ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। आरबीआई ने कहा कि 19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने पर प्रचलन में मौजूद 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था, जो 28 फरवरी, 2025 को कारोबार बंद होने पर घटकर 6,471 करोड़ रुपये रह गया।

केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, “इस प्रकार 19 मई, 2023 तक प्रचलन में मौजूद 2000 रुपये के बैंक नोटों में से 98.18 प्रतिशत वापस आ चुके हैं।” दो हजार रुपये के नोट जमा करने और/या बदलने की सुविधा सात अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। हालांकि, यह सुविधा अब भी रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है।

आरबीआई के निर्गम कार्यालय नौ अक्टूबर, 2023 से व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा, आम लोग देश के किसी भी डाकघर से भारतीय डाक के माध्यम से 2000 रुपये के नोट को अपने बैंक खाते में जमा कराने के लिए आरबीआई के किसी भी कार्यालय में भेज सकते हैं। दो हजार रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

Web Title: ₹2000 notes withdrawal RBI says 98-18% ₹2000 notes returned Who has ₹2000 notes worth Rs 6471 crore banking system

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे