आरएस सोढ़ी अंतर्राष्ट्रीय डेयरी संघ के बोर्ड के लिये चुने गये
By भाषा | Updated: June 2, 2021 23:12 IST2021-06-02T23:12:22+5:302021-06-02T23:12:22+5:30

आरएस सोढ़ी अंतर्राष्ट्रीय डेयरी संघ के बोर्ड के लिये चुने गये
नयी दिल्ली/अहमदाबाद दो जून गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी को बुधवार को सर्वसम्मति से अंतर्राष्ट्रीय डेयरी महासंघ (आईडीएफ) के बोर्ड के लिए चुना गया। आईडीएफ की आयोजित महसभा में सोढ़ी को बोर्ड के लिए चुना गया।
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने एक बयान में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय समिति ने सोढ़ी का नाम आईडीएफ के लिए नामित किया था, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।
बयान में सोढ़ी के हवाले से कहा गया, ‘‘विश्व के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश का प्रतिनिधित्व करना और डेयरी के सतत लक्ष्यों को बढ़ावा देने में योगदान देना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों को भी पूरा करेगा।’’
अमूल के अधीन आने वाले जीसीएमएमएफ के साथ काम करने का सोढ़ी के पास 39 वर्ष का शानदार अनुभव है। वह वर्ष 2010 में जीसीएमएमएफ प्रबंध निदेशक बने थे।
आईडीएफ एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी एवं गैर-लाभकारी संगठन है, जो विश्व को एक सुरक्षित और टिकाऊ डेयरी के साथ पोषण देने में मदद करने का प्रयास करता है। आईडीएफ के सदस्य आमतौर पर प्रत्येक देश में डेयरी संगठनों द्वारा गठित राष्ट्रीय समितियां हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।