पश्चिम बंगाल में 3.08 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश; पथ कर से छूट, स्टांप ड्यूटी में राहत

By भाषा | Updated: July 7, 2021 18:38 IST2021-07-07T18:38:55+5:302021-07-07T18:38:55+5:30

Rs 3.08 lakh crore budget presented in West Bengal; Exemption from road tax, relief in stamp duty | पश्चिम बंगाल में 3.08 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश; पथ कर से छूट, स्टांप ड्यूटी में राहत

पश्चिम बंगाल में 3.08 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश; पथ कर से छूट, स्टांप ड्यूटी में राहत

कोलकाता, सात जुलाई पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 का 3.08 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में यात्री परिवहन वाहनों के लिये पथ कर से छूट और स्टांप ड्यूटी पर राहत समेत अन्य प्रस्ताव किये गये हैं।

बजट पेश करते हुए राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि सरकार ने मोटर वाहन कर पर एकबारगी छूट देने का निर्णय किया है। यह छूट एक जुलाई, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 के लिये होगी।

सरकार ने संपत्ति पंजीकरण के लिये स्टांप ड्यूटी में दो प्रतिशत की कमी के साथ सर्किल दर

(जमीन की सरकारी दर) 10 प्रतिशत कम करने का प्रस्ताव किया है।

वित्त मंत्री अमित मित्रा के अस्वस्थ होने की वजह से चटर्जी ने बजट पेश किया।

इस साल फरवरी में, मुख्यमंत्री ने विधानसभा में लेखानुदान पेश किया था। इस दौरान 26 योजनाओं और परियोजनाओं की घोषणा की गयी थी।

तीस जून को शुरू की गई छात्र क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में उन्होंने कहा कि ब्याज सहायता के तहत इस पर चार प्रतिशत ब्याज लगेगा, शेष सरकार वहन करेगी। साथ ही योजना का लाभ लेने के लिये किसी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्दी ही बुनियादी या न्यूनतम आय योजना ‘लक्ष्मी भंडार’ योजना शुरू करेगी। इसके तहत अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) परिवार की महिला प्रमुखों को 1,000 रुपये और सामान्य वर्ग की महिलाओं को 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

चटर्जी ने कहा कि सरकार यह राशि सीधे उनके खातों में डालेगी।

उन्होंने कहा कि किसानों को कृषक बंधु योजना का लाभ मिलने लगा है।

उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार की घरों तक राशन पहुंचाने की योजना ‘दुआरे राशन’ को आने वाले दिनों में बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने अपने बजट भाषण में चालू वित्त वर्ष के लिए प्रमुख विभागों के लिए आवंटन का भी प्रस्ताव किया। इसमें स्वास्थ्य और स्कूली शिक्षा के लिये अधिक राशि आबंटित की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 3.08 lakh crore budget presented in West Bengal; Exemption from road tax, relief in stamp duty

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे