किसानों के खातों में 2,336 करोड़ रुपये डाले गए, खरीद सुगमता से जारी : खट्टर

By भाषा | Published: April 20, 2021 11:50 PM2021-04-20T23:50:30+5:302021-04-20T23:50:30+5:30

Rs 2,336 crore poured into farmers' accounts, procurement continues smoothly: Khattar | किसानों के खातों में 2,336 करोड़ रुपये डाले गए, खरीद सुगमता से जारी : खट्टर

किसानों के खातों में 2,336 करोड़ रुपये डाले गए, खरीद सुगमता से जारी : खट्टर

चंडीगढ़, 20 अप्रैल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा फसल खरीद सत्र के दौरान किसानों के खातों में सीधे 2,336 करोड़ रुपये की राशि डाली गई है। उन्होंने कहा कि फसल खरीद सुगमता से चल रही है।

एक अप्रैल को फसल खरीद शुरू होने से पहले खट्टर ने कहा था कि सरकार किसानों को उनकी फसल का भुगतान दो दिन में करेगी। बैंकों को इसके बाद किसानों के सत्यापित खातों में पैसा डालने के लिए 24 घंटे मिलेंगे।

खट्टर ने कहा था कि यदि किसानों को भुगतान में देरी होती है, तो उन्हें नौ प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि अभी तक सिर्फ एक किसान के भुगतान में 10 दिन, तीन के भुगतान में नौ दिन और कुछ किसानों के भुगतान में एक दिन का विलंब हुआ है।

उन्होंने बताया कि 10,769 किसानों को भुगतान में देरी के लिए 7.80 लाख रुपये का ब्याज दिया गया है। खट्टर राज्य के लोगों को कोविड-19 की स्थिति पर टीवी के जरिये संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों की आय दोगुना करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का अप्रत्यक्ष तरीके से जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग किसानों को कुछ मुद्दों पर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 2,336 crore poured into farmers' accounts, procurement continues smoothly: Khattar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे