बिहार, झारखंड में सड़क ठेकेदार पर छापेमारी में 100 करोड़ रुपये की काली कमाई का पता चला

By भाषा | Updated: November 1, 2021 16:21 IST2021-11-01T16:21:27+5:302021-11-01T16:21:27+5:30

Rs 100 crore black money unearthed in raids on road contractor in Bihar, Jharkhand | बिहार, झारखंड में सड़क ठेकेदार पर छापेमारी में 100 करोड़ रुपये की काली कमाई का पता चला

बिहार, झारखंड में सड़क ठेकेदार पर छापेमारी में 100 करोड़ रुपये की काली कमाई का पता चला

नयी दिल्ली, एक नवंबर आयकर विभाग ने हाल ही में बिहार और झारखंड में कार्यरत एक प्रमुख सड़क निर्माण ठेकेदार के खिलाफ छापेमारी के बाद लगभग 100 करोड़ रुपये की काली कमाई का पता लगाया है। यह जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने दी।

छापेमारी 27 अक्टूबर को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में की गई थी।

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि 5.71 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है और दस बैंक लॉकरों पर रोक लगा दी गई है।

सीबीडीटी कर विभाग के लिए नीति तैयार करता है।

छापेमारी से पता चला कि यह समूह सामग्री की खरीद पर खर्च बढ़ाकर अपने मुनाफे को ‘‘कम करके’’ दिखा रहा है।

सीबीडीटी ने कहा कि समूह अन्य व्यावसायिक खर्चों को भी बढ़ाकर दिखाया।

उसने कहा, ‘‘इन संदिग्ध गतिविधियों में उक्त समूह की सहायता करने वाले कमीशन एजेंटों के परिसरों से हस्तलिखित डायरी जैसे दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।"

बीडीटी ने कहा, ‘‘...छापेमारी के दौरान बरामद और जब्त किए गए दस्तावेज विभिन्न स्थानों पर अचल संपत्तियों में निवेश के लिए बेहिसाबी नकदी के लेनदेन और व्यक्तिगत प्रकृति के नकद खर्च का संकेत देते हैं।’’

सीबीडीटी ने आरोप लगाया, ‘‘छापेमारी अभियान के दौरान पता चला है कि कमीशन एजेंटों और फर्जी बिलों के आपूर्तिकर्ताओं ने भी करोड़ों रुपये की आय पर कर की चोरी की है।

उसने कहा कि छापेमारी से ‘‘लगभग 100 करोड़ रुपये की बेहिसाबी आय का पता चला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 100 crore black money unearthed in raids on road contractor in Bihar, Jharkhand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे