रॉयल एनफील्ड ने खराब ब्रेक पार्ट ठीक करने को 26,300 क्लासिक 350 बाइक वापस मंगाई
By भाषा | Updated: December 20, 2021 12:25 IST2021-12-20T12:25:22+5:302021-12-20T12:25:22+5:30

रॉयल एनफील्ड ने खराब ब्रेक पार्ट ठीक करने को 26,300 क्लासिक 350 बाइक वापस मंगाई
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को कहा कि वह ब्रेक पार्ट को ठीक करने के लिए अपनी क्लासिक 350 मोटरसाइकिलों की 26,300 इकाइयों को वापस बुला रही है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी तकनीकी टीम ने एक हिस्से - मोटरसाइकिल स्विंग आर्म से जुड़ा ब्रेक रिएक्शन ब्रैकेट - में एक संभावित समस्या की खोज की है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से 2021 सिंगल-चैनल एबीएस और रियर ड्रम ब्रेक क्लासिक 350 मोटरसाइकिलों में किया जाता है।
रॉयल एनफील्ड ने कहा कि इससे ब्रेकिंग क्षमता प्रभावित हो सकती है और ऐसे में ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।