रॉयल एनफील्ड ने मोहित धर को मुख्य ब्रांड अधिकारी नियुक्त किया

By भाषा | Updated: November 8, 2021 20:32 IST2021-11-08T20:32:59+5:302021-11-08T20:32:59+5:30

Royal Enfield appoints Mohit Dhar as Chief Brand Officer | रॉयल एनफील्ड ने मोहित धर को मुख्य ब्रांड अधिकारी नियुक्त किया

रॉयल एनफील्ड ने मोहित धर को मुख्य ब्रांड अधिकारी नियुक्त किया

नयी दिल्ली, आठ नवंबर मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड ने मोहित धर जायल को अपना मुख्य ब्रांड अधिकारी (सीबीओ) नियुक्त किया है।

आयशर मोटर्स का इकाई इस दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने कहा कि उसकी भारत से पहला वैश्विक प्रीमियम उपभोक्ता ब्रांड बनने की अपनी यात्रा जारी है। जायल ब्रांड और मार्केटिंग कार्यों के लिए रचनात्मक और रणनीतिक सोच का नेतृत्व करेंगे और वैश्विक उपभोक्ताओं के साथ ब्रांड के जुड़ाव को और मजबूती देंगे।

आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने कहा, ‘‘हमारे बाहरी साझेदार के रूप में अपने पिछले कार्यकाल में, मोहित ने विशिष्ट ब्रांड पहचान निर्माण के प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’

मुख्य ब्रांड अधिकारी के रूप में जायल रॉयल एनफील्ड के ब्रांड और रणनीति को बनाने और उसे लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Royal Enfield appoints Mohit Dhar as Chief Brand Officer

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे