नयी दिल्ली, 13 नवंबर रूट मोबाइल लिमिटेड की फंड जुटाने वाली समिति ने योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 867.5 करोड़ रुपये के 46.84 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों के निर्गम और आवंटन को मंजूरी दी है।
कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि समिति ने क्यूआईबी को 1,852 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (प्रति इक्विटी शेयर 1,842 रुपये के प्रीमियम सहित) के निर्गम मूल्य पर 46,84,116 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने कहा, "इसमें 1,949.24 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के न्यूनतम मूल्य पर 4.99 प्रतिशत की छूट को ध्यान में रखा गया है, जो कुल मिलाकर 867.50 करोड़ रुपये है।"
कंपनी का क्यूआईपी आठ नवंबर को खुलकर 12 नवंबर को बंद हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।