राइट्स को रेल मंत्रालय से 4,027 करोड़ रुपये का अबतक सबसे बड़ा ठेका मिला
By भाषा | Updated: August 6, 2021 23:24 IST2021-08-06T23:24:20+5:302021-08-06T23:24:20+5:30

राइट्स को रेल मंत्रालय से 4,027 करोड़ रुपये का अबतक सबसे बड़ा ठेका मिला
नयी दिल्ली छह अगस्त सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी राइट्स ने शुक्रवार को बताया कि उसे रेल मंत्रालय से 4,027 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे लाइन बनाने का ठेका मिला है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने रेल मंत्रालय से रेलवे लाइन लिए अबतक का सबसे बड़ा ठेका मिला है।कंपनी ने कहा, ‘‘इस ठेके में तीन नयी लाइन की परियोजनाएं शामिल हैं। जो कित्तूर से होते हुए बेलगाम-धारवाड़, शिमोगा-शिकारीपुरा-राणेबेन्नूर और चित्रदुर्ग से तुमकुर-देवांगरी को जोड़ेगी। इस परियोजना की कुल लागत 4,027 करोड़ रुपये है।’’
राइट्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) वी जी सुरेश कुमार ने कहा, ‘‘हमें अब तक का सबसे बड़ा ठेका मिला है। यह ठेका हमारी परियोजना वितरण क्षमताओं और बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा करने में विशेषज्ञता का प्रमाण है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।