खुदरा बिक्री महामारी पूर्व स्तर के 72 प्रतिशत तक पहुंची, त्योहारी मौसम पर नजर: आरएआई

By भाषा | Updated: August 17, 2021 15:07 IST2021-08-17T15:07:37+5:302021-08-17T15:07:37+5:30

Retail sales reach 72 per cent of pre-pandemic levels, keeping watch on festive season: RAI | खुदरा बिक्री महामारी पूर्व स्तर के 72 प्रतिशत तक पहुंची, त्योहारी मौसम पर नजर: आरएआई

खुदरा बिक्री महामारी पूर्व स्तर के 72 प्रतिशत तक पहुंची, त्योहारी मौसम पर नजर: आरएआई

भारतीय खुदरा विक्रेता संघ (आरएआई) ने मंगलवार को कहा कि देश भर में खुदरा बिक्री में सुधार जारी है, और यह इस साल जुलाई में महामारी पूर्व स्तर (जुलाई 2019) के 72 प्रतिशत तक पहंच गई। इसके साथ ही आरएआई ने कहा कि कारोबारियों की उम्मीदें त्योहारी मौसम पर टिकी हुई हैं। खुदरा विक्रेताओं के निकाय के अनुसार जून 2021 में बिक्री महामारी पूर्व स्तर के 50 प्रतिशत तक थी। आरएआई के ताजा व्यापार सर्वेक्षण के अनुसार जुलाई 2021 में दक्षिण भारत में सबसे तेजी से सुधार हुआ और इस दौरान बिक्री बढ़कर महामारी पूर्व स्तर के मुकाबले 82 प्रतिशत तक हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि पश्चिम भारत में अभी सुधार होना बाकी है, जहां बिक्री महामारी पूर्व स्तर के मुकाबले 57 प्रतिशत पर थी। आरएआई ने कहा कि इस दौरान रेस्टोरेंट सेवाओं ने तेज सुधार दर्ज किया, जबकि सौदर्य एवं देखभाल और परिधान खंड में सुधार आना बाकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Retail sales reach 72 per cent of pre-pandemic levels, keeping watch on festive season: RAI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे