औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 5.27 प्रतिशत पर
By भाषा | Updated: December 31, 2020 20:49 IST2020-12-31T20:49:13+5:302020-12-31T20:49:13+5:30

औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 5.27 प्रतिशत पर
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 5.27 प्रतिशत रह गयी। अक्टूबर में यह 5.91 प्रतिशत थी। महंगाई दर कम होने की मुख्य वजह कुछ खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी आना है।
श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सालाना आधार पर नवंबर, 2020 में सभी वस्तुओं पर मुद्रास्फीति घटकर 5.27 प्रतिशत रह गयी। पिछले साल इसी माह में यह 8.61 प्रतिशत थी। वहीं यह अक्टूबर के 5.91 प्रतिशत की तुलना में भी घटी है।’’
इस दौरान खाद्य मुद्रास्फीति 7.48 प्रतिशत रही, जो अक्टूबर में 8.21 प्रतिशत थी। जबकि नवंबर 2019 में यह 9.87 प्रतिशत थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।