खुदरा महंगाई दर फरवरी में घटकर हुई 4.4 फीसदी

By IANS | Updated: March 12, 2018 20:30 IST2018-03-12T20:30:16+5:302018-03-12T20:30:16+5:30

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी-2018 में भारत में खुदरा महंगाई दर 5.07 फीसदी थी।

Retail inflation declined to 4.4 percent in February | खुदरा महंगाई दर फरवरी में घटकर हुई 4.4 फीसदी

खुदरा महंगाई दर फरवरी में घटकर हुई 4.4 फीसदी

नई दिल्ली, 12 मार्च: देश में खुदरा महंगाई दर फरवरी में घटकर 4.4 फीसदी हो गई। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी-2018 में भारत में खुदरा महंगाई दर 5.07 फीसदी थी जोकि फरवरी में घटकर 4.4 फीसदी हो गई है। 

सालाना आधार पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई दर फरवरी 2017 में 3.65 फीसदी दर्ज की गई है। 

भारत के औद्योगिक उत्पादन में जनवरी में 7.5 फीसदी इजाफा

भारत के औद्योगिक उत्पादन में इस साल जनवरी के दौरान पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि पिछले साल दिसंबर के मुकाबले यह थोड़ा ही अधिक है। दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन में 7.1 फीसदी का इजाफा हुआ था। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी-2018 में सामान्य सूचकांक 132.3 था जो जनवरी 2017 की तुलना में 7.5 फीसदी अधिक है।

सीएसओ के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 10 महीने यानी अप्रैल-जनवरी के दौरान संचयी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईपीपी) बीते वित्त वर्ष के मुकाबले 4.1 फीसदी ज्यादा है।

Web Title: Retail inflation declined to 4.4 percent in February

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे